NEWSPR डेस्क। बाढ़ और पंडारक प्रखंड के 28 पंचायतों में हुए पंचायत चुनाव के बाद शुक्रवार को होने वाली मतगणना को लेकर पूरी तैयारी की गई है। बाढ़ के ए एन एस कॉलेज और टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है।
इसको लेकर चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सीसीटी कैमरा से लेकर सुरक्षा के तमाम व्यवस्था कराए गए हैं। मतगणना को लेकर पंडारक प्रखंड में 18 टेबल बनाए गए हैं जिनमें 15 पंचायतों के जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सदस्य तथा पंच के उम्मीदवारों की मतगणना होगी।
मतगणना को लेकर उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को भी प्रवेश दिया जाएगा। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना कराने को लेकर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा कड़ी व्यवस्था की गई है ।
बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट