पंचायत चुनाव से पहले शराब बरामद, नालंदा में 2 लाख रुपए मूल्य के 704 बोतल विदेशी शराब बरामद

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। पंचायत चुनाव को लेकर उत्पाद और पुलिस विभाग इन दिनों काफी सक्रिय दिख रहा है। आए दिन उत्पाद विभाग की टीम शराब की बड़ी-बड़ी खेप को बरामद कर रही है । शनिवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली की गिरियक थाना इलाके के वाराबिगहा गांव में पंचायत चुनाव में खपाने के लिए झारखंड से विदेशी शराब की बड़ी खेप को मंगाया गया है। बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की जहां से करीब 2 लाख रुपए मूल्य के 704 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया गया हैं। मौके से टीम ने भाग रहे धंधेबाज को भी खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़ा गया धंधेबाज स्व वीरेंद्र सिंह का पुत्र चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही बता दें कि उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर विभाग अलर्ट मोड में है । इसी को लेकर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है। यह कार्रवाई शुक्रवार की रात से ही जारी थी। गिरफ्तार अभियुक्त चंदन कुमार के घर के पास बालू में गाड़ कर विदेशी शराब छुपाया हुआ था, जिसे पुलिस ने शनिवार की सुबह बरामद कर लिया।

Share This Article