नवादा में पंचायत चुनाव: अकबरपुर में शांतिपूर्ण तरीके से दोपहर 12 बजे तक 27% मतदान, 19 पंचायतों में चल रहा मतदान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रजौली अनुमण्डल के अकबरपुर प्रखण्ड में बुधवार को हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान के शांति तरीके से सभी बूथों पर संचालित हो रहा है। प्रखण्ड के 19 पंचायतों में हो रहे मतदान के दौरान नवादा डीएम यशपाल मीणा,एसपी डीएस सावलाराम,एसडीएम उज्ज्वल कुमार सिंह,रजौली एसडीओ आदित्य कुमार,अभियान पीयूष के अलावे दर्जनों पदाधिकारीगण सभी बूथों का निरीक्षण लगातार कर रहे हैं। साथ ही मतदाताओं से सम्पर्क साधकर उनसे मतदान सम्बन्धी जानकारियां भी लेते दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि सभी बूथों पर पुलिस व सुरक्षा बलों की चाक-चौकस प्रबंध किया गया है। साथ ही जिन लोगों ने कोरोनारोधी टीका नहीं लिया है। उनके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रत्येक बूथों पर तैनात की गई है।जिसका निरीक्षण सिविल सर्जन नवादा डॉ निर्मला कुमारी द्वारा किया जा रहा है। वहीं कुछ बूथों पर सुबह में मतदान के शुरुआती समय में लगभग 9  ईवीएम मशीन के खराब होने की बात सामने आई थी।

जिसको आधे घण्टे के अंतराल में बदल दिया गया। साथ ही थोड़े समय के  इंतजार के बाद सामान्य तरीके से मतदान पुनः शुरू किया गया।मतदाताओं में मतदान को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र में उत्साह देखा जा रहा है।लोग लंबी लंबी कतारों में खड़े रहकर अपना मतदान कर रहे हैं।

नवादा से दिनेश की रिपोर्ट

Share This Article