NEWSPR डेस्क । पंचायत चुनाव में शराब की बांटने की तैयारी है। बिहार में आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक पुलिस ने करीब साढ़े चार लाख लीटर शराब जब्त की गई है। इसमें 25 फीसद से अधिक शराब पहले चरण वाले चुनाव के इलाकों से पकड़ी गई है। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी बढ़ने की आशंका को लेकर पहले से सतर्क मद्यनिषेध इकाई ने हाल के दिनों में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बरामदगी की है।
इस महीने करिब 1.20 लाख लीटर से अधिक शराब बरामद : बता दें कि इसमें 25 फीसद से अधिक शराब पहले चरण वाले चुनाव के इलाकों से पकड़ी गई है। इसके अलावा मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने भी इस महीने 1.20 लाख लीटर से अधिक शराब पकड़ी है। 24 अगस्त से पूरे राज्य में 4.5 लाख लीटर से अधिक शराब जब्त की गई है। इसमें 1.25 लाख लीटर शराब सिर्फ पहले चरण के 10 जिलों से बरामद हुई है। मद्यनिषेध टीम ने दो दिनों में ही 17 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त की है ।
ट्रक की तलाशी में बोरियों के नीचे से भारी मात्रा में शराब जब्त : पंचायत चुनाव में खपाने के लिए मंगाई गई शराब की एक बड़ी खेप को पटना के पालीगंज थाने की पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए ट्रक में पचास लाख का शराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रखंड में 29 सितंबर को पंचायत चुनाव होने हैं। खासकर दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों पर पुलिस की विशेष नजर है। इसी रणनीति के तहत सोमवार दोपहर बाद पटना-औरंगाबाद एनएच-139 पर महाबलीपुर बाजार से गुजर रहे हरियाणा नंबर की छह चक्का ट्रक पर पुलिस की नजर पड़ी। पुलिस की टीम ने ट्रक को रोक लिया। ट्रक की तलाशी ली गई तो मुरहा (चावल भूंजा) की बोरियों के नीचे भारी मात्रा में छुपाकर रखे गए शराब का कार्टन मिला। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रक चालक व खलासी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।