नवादा में पंचायत चुनाव मतगणना जारी: काशीचक प्रखंडों के दो जिप सीट पर पूर्व जिला परिषद का कब्जा, जानिए किसने कहां से मारी बाजी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा के वारिसलीगंज व काशीचक प्रखंड क्षेत्र में सातवें चरण पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य जारी है। केएलएस कॉलेज में चाक -चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कराया जा रहा है। अबतक घोषित वारिसलीगंज व काशीचक प्रखंड क्षेत्र जिला परिषद परिणामों में से वारिसलीगंज पश्चिमी सीट से पूर्व जिला परिषद अंजनी कुमार व काशीचक के एकमात्र सीट से पूर्व पार्षद सुनैना देवी ने अपनी सीट बचाने में सफल रहे हैं।

भाजपा समर्थित अंजनी सिंह 2200 मतों से विजयी घोषित किये गये हैं। हालांकि इनकी मां सत्यभामा देवी को मुखिया चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर काशीचक प्रखंड क्षेत्र के एकमात्र जिप सीट पर सुनैना देवी को लगातार दूसरी बार विजयी घोषित की गयी है। सुनैना देवी जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह की पत्नी हैं ।

वारिसलीगंज के अबतक घोषित मुखिया चुनाव परिणाम इस प्रकार है । जिसमें बरनांवा पंचायत से अरविंद शर्मा, पैंगरी पंचायत से इन्द्रदेव मांझी, सौर पंचायत से गुडिया देवी, मंजौर पंचायत से कारू चौधरी, पुराने ,हाजीपुर पंचायत से अंशु देवी , बाघीबरडीहा पंचायत से निर्मला देवी चौहान ,कुटीर पंचायत से अभिनव कुमार, कोचगांव पंचायत से कुमुद सिंह की पत्नी, नीतू कुमारी विजय घोषित की गयी है। काशीचक प्रखंड के पार्वती पंचायत से मोहिता देवी विजेता रही है।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article