पंचायत राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता पहुंचे नालंदा, बिहारशरीफ में जिला परिषद के आवासीय कार्यालय का उद्घाटन किया

Patna Desk

पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बिहार के 8 हजार 33 पंचायत में जून 2025 तक पंचायत सरकार भवन बना लिया जाएगा। मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता आज नालंदा के बिहारशरीफ में जिला परिषद के आवासीय कार्यालय का उद्घाटन के दौरान कहा कि पंचायत सरकार भवन आधुनिक सुविधा से लैस होगा।

उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को विकास की रोशनी पहुंचने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में जब-जब लालू परिवार सत्ता में आया है तो गड़बड़ करने का काम किया है। लालू परिवार के ऊपर राहुल कोर्ट के द्वारा जारी किए गए समन पर चुटकी लेते हुए मंत्री ने कहा कि जिस आदमी के ऊपर लगातार समन जारी और बेल पर हो वह दूसरों की क्या बात करेंगे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर चुटकी लेते हुए मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जब-जब लालू प्रसाद यादव को नीतीश कुमार ने सताने का काम किया है तब तक लालू प्रसाद ने गड़बड़ किया है।

Share This Article