अररिया के 26 पंचायतों में मतदान जारी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया भ्रमण कार्यक्रम, दिए पदाधिकारियों को निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बुधवार को नरपतगंज प्रखंड के 26 पंचायतों में मतदान जारी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक हृदय कांत द्वारा संयुक्त भ्रमण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान उन्होंने नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत पंचायत बड़ेपारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ेपारा के बूथ नंबर 144, 145, 146, 147 और पंचायत खैरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरा गढ़िया के बूथ संख्या- 166, 167, 168, 168क, 169 तथा पलासी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पलासी के बूथ नंबर 291, 292, 293, 294 में बने मतदान केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे। जहां शांतिपूर्ण माहौल में महिला एवं पुरुष मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जा रहा था।

उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाए। मतदान शांतिपूर्ण, स्वच्छ पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न  किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें। मौसम खराब होने के कारण भी मतदान केंद्रों पर मतदाता भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर लाइट की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान किया जा रहा है, यदि गलत मतदाता बायोमेट्रिक में पकड़े जाते हैं, तो उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार समय 1:00 बजे पीएम तक 38% तथा 3:00 बजे पीएम तक 52.6% मतदान हो चुका है।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article