गोपालगंज में वोटिंग जारी: डीएम एसपी सभी बूथों का लगातार कर रहे निरीक्षण, मतदान में खलल डालने को लेकर अबतक हिरासत में 12 लोग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा। विजयीपुर प्रखण्ड में बेहतर तरीके से मतदान को लेकर डीएम एसपी सभी बूथों का बारी-बारी से निरीक्षण कर रहे। मतदान के दौरान अबतक धारा 151 के तहत कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जबकि मिडिल स्कूल विजयीपुर मतदान केंद्र से 4 लोगों को 4 मोबाइल के साथ हिरासत में लिया गया है। इन लोगों को पर आरोप है कि मतदान की प्रक्रिया का वीडियो ग्राफी करना चाहते थे।

डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि गोपालगंज में चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह है। यहां पर पूरे उत्साह के साथ लोग मतदान कर रहे हैं। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। एसपी आनंद कुमार ने कहा कि विजयीपुर प्रखंड में मतदान को लेकर यूपी के देवरिया पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है।

यूपी सीमा को सील कर दिया गया है। यूपी और बिहार के पुलिस के द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही अवांछित तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है। एसपी ने कहा कि धारा 151 के तहत 12 लोगो को हिरासत में लिया गया है।

Share This Article