कटिहार में बारिश के बीच वोटिंग: लोगों में चुनाव को लेकर भारी उत्साह, 3372 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

Patna Desk

डेस्क। बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण में आज 36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं। वहीं कटिहार के तीन प्रखंड में आज पंचायत चुनाव को लेकर लगातार बारिश के बावजूद मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। शहर के मनसाही, फलका और समेली प्रखंड में आज 402 मतदान केंद्र में कुल 217458 मतदाता छह अलग अलग पदों के लिए 3372 प्रत्याशियों के लिए मतदान कर रहे हैं।

दो दिनों से खराब मौसम और लगातार बारिश के बावजूद मतदान के लिए लोग के बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर  विकास के मुद्दे पर मतदान करने की बात कर रहे है। हालांकि कुछ जगह से लोगों ने बारिश के कारण व्यवस्था में आए परेशानी से नाराज भी दिखे कुल मिलाकर बारिश के बावजूद अपने मताधिकार के प्रति लोगों की सजगता बेहतर लोकतंत्र के लिए एक सुखद तस्वीर है।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार, सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर आयोग की ओर से पूरी तैयारी की गई है। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article