NEWSPR DESK-दुर्गा पूजा में अब काफी कम वक्त रह गया है अक्टूबर की पहले हफ्ते से ही दुर्गा पूजा की शुरुआत हो जाएगी बता दे 12 अक्टूबर को जहां दशहरा है. ऐसे में सभी जगह पर दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल बनने भी तैयार हो गए हैं. दुर्गा पंडाल को लेकर के कारीगर जोड़ो सोरों पर तैयारी में लगे है.
ऐसे में राजस्थानी पटना की बात करें तो राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहे पर हर साल भव्य पंडाल बनकर तैयार होता है इस बार डाक बंगला चौड़ा है पर तिरुपति बालाजी के स्वरूप में पंडाल को तैयार किया जा रहा है, इस पंडाल में 500 से अधिक मूर्तियां लगाई जाएगी.पंडाल फाइबर से बन रहा है जिसमें लाइट भी लगेंगी, वही कोलकाता के कारीगर इसे बनाने मे लगे है.