इंडिगो फ्लाइट में एयर टर्बुलेंस से मचा हड़कंप, यात्रियों में दहशत, DGCA ने शुरू की जांच

Patna Desk

देश में उड़ान सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। अहमदाबाद में हालिया विमान हादसे के बाद अब गोवा से लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E6811 में सोमवार को तेज एयर टर्बुलेंस का मामला सामने आया है। टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद ही विमान असामान्य रूप से हिलने लगा, जिससे फ्लाइट में सवार यात्रियों में घबराहट फैल गई।

हवा में डगमगाया विमान, मची अफरा-तफरीयात्रियों के मुताबिक, जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, उसे अचानक तेज झटके लगने लगे। विमान ऊपर-नीचे डोल रहा था, जिससे यात्री घबरा गए और कई लोग चीखने-चिल्लाने लगे। कुछ यात्रियों की आंखों से आंसू भी निकल आए। इस डरावने अनुभव को कई लोगों ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया।पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसाघटना के दौरान पायलट ने स्थिति को तुरंत संभालते हुए विमान पर नियंत्रण कायम किया। तय समय पर शाम 6:15 बजे फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कर गई। लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। हालांकि, उन्होंने सवाल उठाए कि आखिर इस तरह की स्थिति क्यों बनी और उड़ान से पहले मौसम या तकनीकी स्थिति का सही आंकलन क्यों नहीं किया गया।

DGCA को सौंपी गई शिकायतें, जांच के आदेश-

इस घटना के बाद कई यात्रियों ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से औपचारिक शिकायतें दर्ज कराई हैं। DGCA ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और इंडिगो से फ्लाइट का डेटा और पायलट की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।पहले भी सामने आ चुकी हैं चिंताजनक घटनाएंइससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर सऊदी अरबिया की फ्लाइट SV-3112 में लैंडिंग के दौरान पहियों से चिंगारी और धुएं निकलने की घटना हुई थी। उस फ्लाइट में करीब 242 यात्री सवार थे। इस मामले में भी जांच जारी है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाएं विमान सुरक्षा मानकों और निरीक्षण प्रणाली की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रही हैं।DGCA का आश्वासन: सुरक्षा से कोई समझौता नहींDGCA ने कहा है कि वह सभी घटनाओं को गंभीरता से ले रहा है और किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यात्रियों को आश्वस्त किया गया है कि उड़ान सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सुधारात्मक कदम जल्द उठाए जाएंगे।

Share This Article