कटिहार से चलने वाली 13246 कैपिटल एक्सप्रेस में शुक्रवार रात एक रोमांचक लेकिन खतरनाक घटना देखने को मिली। ट्रेन की एसी बोगी A1 कोच में एक यात्री की सीट के नीचे ज़हरीला सांप दिखाई देने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जब कटिहार के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. कमर हाशमी ने इसका वीडियो पोस्ट कर पूरी घटना साझा की।
डॉ. हाशमी के मुताबिक, वे अपने तीन साथियों के साथ कटिहार से न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) जा रहे थे। यात्रा के दौरान किशनगंज के पास उन्होंने अपनी सीट के नीचे कुछ हलचल महसूस की। जब रोशनी डालकर देखा गया, तो पाया कि वहां एक ज़हरीला सांप छिपा हुआ है।
कोच में मचा हड़कंप, रेस्क्यू टीम बुलाई गई
सांप दिखते ही यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। कोच अटेंडेंट को तुरंत सूचना दी गई। ट्रेन स्टाफ ने प्राथमिक स्तर पर सांप को निकालने की कोशिश की, लेकिन प्रयास नाकाम रहे। इसके बाद अलुवाबाड़ी स्टेशन के पास रेलवे की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक सांप को ट्रेन से बाहर निकालने में सफलता नहीं मिल सकी थी।
रेलवे की लापरवाही पर सवाल
यात्रियों ने इस घटना के बाद रेलवे की सफाई व्यवस्था और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि अगर कोच की नियमित जांच और सफाई की जाती, तो ऐसी घटना नहीं होती।
डॉ. हाशमी ने अपने वीडियो में कहा, “ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के साथ रेलवे की जिम्मेदारी जुड़ी होती है। यह बेहद डराने वाला अनुभव था। मैं बाकी यात्रियों से भी अपील करता हूं कि सफर के दौरान सतर्क रहें।”
रेलवे ने शुरू की जांच
घटना के वायरल होने के बाद रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी।