NEWS PR डेस्क। भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट ने पप्पू देव मौत मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। इसको लेकर फ्रंट के लोगों ने न्याय मार्च निकाला…फ्रंट के द्वारा कैंडल जलाकर पप्पू देव को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया गया। मुज़फ्फरपुर खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान से सैकड़ों की तादाद में फ्रंट के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में न्याय मार्च निकाला। न्याय मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पप्पू देव के हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने, दोषी पुलिसकर्मी पर कठोर कार्रवाई करने तथा सरकार विरोधी नारा लगाते हुए खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर पहुंचा।
सभा को संबोधित करते हुए फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि राज्य की पुलिस बौरा गई है। इनके गलत कार्यों के कारण सरकार की छवि लगातार धूमिल हो रही है। फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा की सरकार भूमिहार समाज को टारगेट कर रखी है । तभी तो दिन प्रतिदिन समाज के लोगों का चुन चुन कर हत्या हो रहा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि घटना घटे दो सप्ताह बीत गया है लेकिन अभी तक इस घटना की जांच के प्रति सरकार की कोई रुचि नहीं है।