बिहार में टूटा महागठबंधन ! पप्पू यादव से मुलाकात के बाद अक्रामक हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, बोले- RJD के साथ अब कांग्रेस नहीं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में पहली बार कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल का एकसाथ कार्यक्रम है। बिहार में इसे कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। पटना एयरपोर्ट पर आने के बाद तीनों रोड शो करते हुए कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचेंगे। इससे पहले कांग्रेस प्रभारी भक्‍त चरण दास पटना में पप्‍पू यादव से मुलाकात किया। इसके बाद भक्‍त चरण दास ने मीडिया से कह दिया कि कांग्रेस अब राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ नहीं है। कांग्रेस अकेले उपचुनाव लड़ेगी।

जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार जाप प्रमुख पप्‍पू यादव ने उपचुनाव में कांग्रेस को समर्थन दे दिया है। पटना में उनकी भक्‍तचरण दास से मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद भक्‍त चरण दास ने कहा कि पप्पू यादव के समर्थन से कांग्रेस को चुनाव में मजबूती मिलेगी।

भक्‍तचरण दास ने राजद पर महागठबंधन को तोडऩे का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में भी राजद के साथ कोई सीट साझा नहीं की जाएगी। कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। सभी 40 सीटों पर पार्टी के उम्‍मीदवार खड़े किए जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि ‘हम उपचुनाव जमकर लड़ रहे हैं और अपनी ताकत पर लड़ रहे हैं, हमने गठबंधन नहीं तोड़ा। लेकिन आरजेडी ने महागठबंधन धर्म का पालन नहीं किया। इस उपचुनाव में हम ताकत से लड़ रहे हैं और हमारे सभी नेता बिहार पहुंच चुके हैं और जमकर चुनाव प्रचार करेंगे।’

 

Share This Article