आचार संहिता उल्लंघन मामले में बिहारशरीफ कोर्ट में पेश हुए पप्पू यादव, बोचहां चुनाव पर कहा- यह अहंकार की है हार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव बिहार शरीफ कोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने जज के समक्ष हाजिरी लगायी। दरअसल, 2015 लोकसभा चुनाव के दौरान निर्धारित समय अवधी से अधिक समय भाषण देने के आरोप में उनपर मामला दर्ज हुआ था। इसी मामले में आज उनक पेशी हुई, लेकिन सुनवाई नहीं हो पाई। मामले में सुनवाई अब सोमवार को होगी।

वहीं कोर्ट में पेश होने के बाद जब पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आचार संहिता मामले में हम निर्दोष हैं। ये हमें परशान करने का तरीका है। न्याय व्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत है। बोचहां उपचुनाव के सवाल पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि यह किसी की जीत नहीं है बल्कि अहंकार की हार है। साथ ही कहा कि नीतीश कुमार और एनडीए के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है तो चुनाव जीतना सम्भव ही नहीं है। सत्ता पक्ष अपने तरीके से रख एसडीओ, बीडीओ का इस्तेमाल करके गलत केस बना कर हमारे ऊपर अचार सहिता का मामला दर्ज कराया गया। उन्होंने कहा कि आचार संहिता विरोधियों का परेशान करने का सबसे बड़ा टूल बन गया है। हम ऐसे चीजों का विरोध करते हैं। हम न्यायालय का सम्मान करने के लिए आज बिहारशरीफ कोर्ट में पेश होने आए थे। उनके साथ जाप के युवा प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर के अलावे कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article