पटना में राजभवन मार्च के दौरान पप्पू यादव गिरफ्तार, पुलिस ने जाप कार्यकर्ताओं पर की वाटर कैनन की बौछार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में बढ़ते अपराध और बेरोजगारी के मुददे पर जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने आज राजभवन मार्च निकाला। शांतिपूर्ण राजभवन मार्च के दौरन जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के साथ अन्य नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले मार्च को जेपी गोलंबर पर रोक दिया गया। पटना पुलिस ने पूरा दमखम लगाकर उनके मार्च को JP गोलंबर के पास ही बैरिकेडिंग कर रोक दिया। पुलिस ने आगे बढ़ते कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का प्रयोग किया। फिर भी नहीं माने तो बल प्रयोग किया।

भगदड़ जैसी स्थिति होने की वजह से पार्टी के कई नेताओं को चोटें आई हैं। वहीं, वाटर कैनन में भींगने के बाद महिला कार्यकर्ता बीच सड़क पर ही नाचने लगी। जाप कार्यकर्ता सरकार के विरोध में नारेबारी कर रहे थे। मामले पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि हम हिंसा करने वाले लोग नहीं हैं। हमे जहां रोकेंगे हम रुक जाएंगे।

पटना से रमन की रिपोर्ट

Share This Article