पप्पू यादव ने किया उपचुनाव में कांग्रेस का समर्थन, तेजस्वी यादव पर साधा जमकर निशाना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जाप प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार विधान सभा के दो सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया। उन्होंने बताया कि कोर कमिटी की बैठक में कांग्रेस की तरफ से समर्थन की मांग की गई है।  जिसके बाद आज पप्पू यादव ने इस बात की घोषणा की है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार और देश की जो स्थिति है उसके लिए कांग्रेस बेहतर लड़ाई लड़ रही है। यूपी और बॉडर इलाके में भी कांग्रेस काफी मेहनत कर रही है। इसलिए देश हित और बिहार की स्थिति को देखते, कांग्रेस ने जो गंभीरता दिखाई है। उसमें जाप 100 प्रतिशत सहयोग देगा और कुशेश्वर स्थान में उनके लिए कैंप लगाएगा।

इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। पुर्व सांसद ने कहा कि इतना कमजोर विपक्ष और बहुरूपिया हमने कहीं नहीं देखा। विपक्ष को मछली मारने और धान के खेत मे जाने से फुर्सत नहीं है। कश्मीर में इतने बिहार के लोग फंसे है लेकिन कोई देखने वाला नहीं। हम सरकार से मांग करते है कि उन्हें सकुशल वापस लाया जाए।

Share This Article