पटनाः पटना में जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने सृजन घोटाला मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला है। इस दौरान उन्होंने सोमवार को पटना में सृजन घोटाले की मुख्य आरोपी मनोरमा देवी के साथ सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की तस्वीर जारी करते हुए कहा कि बिहार का ये बहुचर्चित मामला भी चारा घोटाला की तरह ही है। पप्पू यादव ने कहा कि चारा घोटाला में जो आरोप लालू पर लगा था वही आरोप इस मामले में आरोपियों खासकर सफेदपोशों पर लगा है।
ये भी पढ़ें- सूत्रों के हवाले से, रामा सिंह की आरजेडी में इंट्री पर रोक, तेजस्वी ने पलटा फैसला
पप्पू यादव ने कहा कि सुशील कुमार मोदी के भाई सृजन घोटाले के पैसे से बिल्डिंग बनवा रहे हैं। ऐसे में उनसे सीबीआई को पूछताछ करनी चाहिए। इसके साथ ही पप्पू यादव ने सुशील कुमार मोदी को तत्काल पद से हटाने की भी मांग की। मालूम हो कि बिहार के इस घोटाले में हाल ही में सीबीआई ने एक मामले में पूर्व अधिकारी समेत सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। अधिकारियों पर सीबीआई के चार्ज शीट के बाद एकबार फिर से बिहार की राजनीति गरमा गई है।