भागलपुर: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बमकांड के पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, सीएम पर बोला हमला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काजवलीचक बमकांड के मृतक और घायल परिजनों से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मिलने पहुंचे। जहां वो सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि नेताओं को पदाधिकारियों की दलाली से फुरसत मिलेगी तब तो जनता के बारे में सोचेंगे। पप्पू यादव ने कहा सभी राजनीतिक दलों के नेता दलाल हो गए हैं। सिर्फ दलाली करते हैं माफियाओं और नेताओं की। चाहे वह जमीन माफिया हो, बालू माफिया हो, नदी माफिया हो, शराब माफिया हो। वहीं लोग अब तय करते हैं कि कौन सत्ता में रहेगा। उन्होंने कई राजनीतिक दलों पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि बमकांड के पीड़ित परिवार से मिलने कई राजनीतिक दल के नेता आए, कई प्रशासनिक आश्वासन मिला लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं है आखिर इसके दोषी कौन हैं।

वहीं दूसरी ओर परिवार से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि जबतक इन पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। मेरी जितनी हैसियत होगी हम इन लाचार बेघर लोगों की मदद करेंगे। बच्चों की पढ़ाई और शादी नहीं रुकेगी। यह जिम्मेदारी मेरी है। वही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भागलपुर में बाईपास के बाहर सरकार एक सौ एकड़ जमीन ले और जितनी फैक्ट्री है उसको औद्योगिक नगरी बनाकर शहर को प्रदूषण रहित करें। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा नीतीश जी पहले नेता और पदाधिकारियों को पैसे लेनदेन की आदत में सुधार खत्म कीजिए। तभी कोई सुधार होगा। बमकांड को लेकर उन्होंने कहा कि शहर के बीचों बीच पटाखा निर्माण की फैक्ट्री आखिर किसके आदेश से चल रही थी? क्या प्रदूषण विभाग ने पैसा लिया था या जिसने लाइसेंस दी उसने कितना पैसा लिया। इस मौत के जिम्मेदार कौन होंगे ।

रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article