पटना डेस्क
पटनाः चीन के साथ हुए मुठभेड़ में 20 भारतीय सैनिकों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश है। भारतीय जवानों की मौत को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए जाप के नेता एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आपने समर्थक के साथ पटना के कोतवाली थाना के समीप लगे चाइनीस प्रचार का बोर्ड पर कालिख पोती। उन्होंने चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की मांग करते हुए कहा कि चीनी अब भाई नहीं रहे। भारतीय जवानों की मौत इस बात का प्रमाण है।
खुफिया एजेंसियों को बताया नाकाम
जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि भारतीय खुफिया एजेंसिय फेल हो चुकी है भारतीय सेना के आला अफसर दोसी ऊपरी कमांड को प्रमुख को मार देना चाहती है। कोरोना महामारी ये भारतीय सैनिकों किन जगहों गश्त लागए लगाया करते थे। वैसे चार बिन्दुएं है, वे उनके अंदर में जा चुके है। 14,16,18,19 ये सब उनके अंदर में जा चुके है पीपल सेलिब्रेशन आर्मी ने 60 किलोमीटर पर कब्जा कर लिया। सरकार क्या चाहती है। उन्होंने सरकार से चीन को जवाब देने की मांग की है।