NEWSPR डेस्क। जातीय जनगणना को लेकर बिहार में राजनीति तेज है। जदयू और राजद इसे करवाने पर जोर दे रही। जिसके कारण मामला तूल पकड़ रहा है। इस बीच जाप नेता पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव द्वारा जातीय जनगणना को लेकर राजद को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजद द्वारा दबाव बनाए जाने को लेकर जाप नेता ने राजद नेताओं से ही सवाल पूछ लिया है।
उन्होंने जातिगत जनगणना मामले पर कहा कि लालू यादव हमेशा से किंग मेकर की भूमिका में रहे हैं। 15 सालों तक लालू यादव की सरकार बिहार में राज करती रही। बावजूद इसके उन्होंने अपनी सरकार में जातीय जनगणना क्यों नहीं करवाया? पप्पू ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना का समर्थन किया है। बावजूद इसके तेजस्वी यादव जनता को गुमराह करने के लिए पैदल मार्च करने और मुख्यमंत्री से मिलने का बहाना बनाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
बता दें कि बिहार में जातीय जनगणना को लेकर लगातार कयाल लगाया जा रहा। केंद्रे ने इसे कराने से साफ मना कर दिया है। जदयू और नीतीश कुमार कैसे भी इसे अमल में लाने के लिए जुटे हैं। वहीं विपक्षी पार्टियों का भी उनको साथ मिल रहा। तेजस्वी और नीतीश कुमार एक साथ इस मामले को लेकर जोर लगा रहे। हालांकि जातीय जनगणना को लेकर ये नीतीश कुमार को ही तय करना है कि ये कैसे और कब होगा।