पप्पू यादव ने DMCH के अधीक्षक को लिखी चिठ्ठी, कहा नहीं जाना चाहते PMCH

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : जाप अध्यक्ष पप्पू यादव की तबियत ख़राब होने की वजह से उन्हें DMCH में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने पप्पू यादव को DMCH से पटना रेफेर किया सारी था। पप्पू यादव को मेडिकल बोर्ड ने पटना के पीएमसीएच स्थित आईजीआईसी में इलाज के लिए रेफर किया था। उनको लाने की तैयारियाँ हो चुकी थी पर वो खुद DMCH में ही अपना इलाज करना चाहते है। इसलिए उन्होंने प्रशासन का दबाव देखते हुए डीएमसीएच अधीक्षक को एक पत्र लिखा।

पत्र लिखकर उन्होंने आग्रह किया है कि उनकी गंभीर बीमारी को देखते हुए कोरोना संकट के बीच फिलहाल अभी DMCH में ही डॉक्टरों की निगरानी में ईलाज कराया जाए। सवा महीने पहले उनका बड़ा ऑपरेशन हुआ है। ऐसे में राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें तंग किया जा रहा है। इन परिस्थितियों में अगर उन्हें पटना भेजा जाता है और कुछ बुरा होता है तो इसके जिम्मेदार DMCH अधीक्षक होंगे।

DMCH के अधीक्षक ने कहा है कि पप्पू यादव को हर्ट में थोड़ी सी परेशानी है। जिसका एडवांस चेकअप पटना में ही संभव है। अभी पप्पू यादव का इलाज दरभंगा DMCH में ही चलेगा। पप्पू यादव के आज कुछ मेडिकल टेस्ट दरभंगा में ही कराए जाएंगे।

 

 

Share This Article