NEWSPR डेस्क। पटना में पीएमसीएच कैंपस में लोक स्वास्थ्य संस्थान के छात्र अनिश्चितकालीन शांतिपूर्वक धरना पर बैठे हैं। आपको बता दें कि पारामेडिकल बैचलर डिग्री कोर्स पीएमसीएच में 2012 से शुरु की गई लेकिन डिग्री को नियमावली करने का कोई प्रावधान अभी तक नहीं है। जिसे लेकर पारामेडिकल बैचलर डिग्री कोर्स के सभी छात्र धरना पर बैठे हैं।
छात्रों का कहना है कि लोक स्वास्थ्य संस्थान के अधिकारी और पीएमसीएच के अधिकारी तो हमलोग से मिलने आए हैं, लेकिन मिलने के बाद आश्वासन के साथ-साथ धमकी भी देकर गए। संस्थान की अधिकारियों का कहना है कि धरना प्रदर्शन खत्म करें नहीं तो उन्हें जेल भेजेंगे । लेकिन छात्रों की मांग है कि डिग्री नियमावली कर हम लोगों को रोजगार दिया जाए। कोर्स करने से डिग्री प्राप्त कर लेने से कोई फायदा नहीं है। छात्रों का कहना है कि हमारी मांग संस्थान और सरकार नहीं मानती है तो संस्थान में ताला बंद कर सड़कों पर भी प्रदर्शन शुरू करेंगे।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट