परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बनने वाले हैं पेरेंट्स, सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

Jyoti Sinha

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के घर बड़ी खुशखबरी आने वाली है। शादी के लगभग दो साल बाद यह कपल अब माता-पिता बनने जा रहा है। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करते हुए फैंस के साथ यह खुशी बांटी।

खास अंदाज़ में किया ऐलान
परिणीति और राघव ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें तस्वीर पर लिखा है – 1+1=3, साथ ही बेबी के पैरों के छोटे-छोटे निशान भी बनाए गए हैं। वहीं शेयर किए गए वीडियो में दोनों एक खूबसूरत गार्डन में हाथों में हाथ डाले टहलते और इस पल को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।

“हमारा छोटा ब्रह्मांड”
इस पोस्ट को शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन लिखा – “हमारा छोटा ब्रह्मांड अपने रास्ते पर है… शुक्रिया, हमें अपार आशीर्वाद मिला है।” इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स लगातार उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

सेलेब्स की बधाइयाँ
बॉलीवुड से सोनम कपूर, हुमा कुरैशी, भूमि पेडनेकर, टीना दत्ता और निम्रत कौर जैसी कई हस्तियों ने कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

शादी रही थी चर्चा में
गौरतलब है कि परिणीति और राघव ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर में धूमधाम से शादी की थी। उनकी शादी और लव स्टोरी उस समय खूब सुर्खियों में रही थी, और अब दोनों के माता-पिता बनने की खबर से फैंस बेहद खुश हैं।

Share This Article