रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर,
Bhagalpur : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग की छात्र-छात्राएं पिछले कई माह से परेशान है और विश्वविद्यालय का चक्कर काट रही है। लेकिन इनकी सुनने वाला यहां कोई नहीं है। दरअसल स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग के पार्ट 2 का फॉर्म भरने का डेट विश्वविद्यालय के द्वारा 19 तारीख तक रखा गया है। वहीं छात्रों का कहना है कि पार्ट वन की परीक्षा में इन्हें फेल कर दिया गया था।
जिसके बाद यह लोग कुलपति से मिले थे जिसके बाद कुलपति ने आश्वासन दिया था कि कॉपी की पुनः जांच कराई जाएगी और उसके बाद रिजल्ट बताया जाएगा। लेकिन आज तक छात्र छात्राओं को पूर्ण मूल्यांकन का रिजल्ट पता नहीं चला है। वहीं विभाग के द्वारा इन्हें पार्ट 2 का फॉर्म भरने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जिसको लेकर छात्र छात्राएं लगातार विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहे हैं। वही विश्वविद्यालय में ना तो कुलपति, प्रति कुलपति और रजिस्टर भी विश्वविद्यालय नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण छात्र-छात्राएं परेशान हैं और इनका कहना है कि अगर कॉपी के पूर्ण मूल्यांकन का रिपोर्ट जल्द नहीं दिया गया तो यह लोग फॉर्म नहीं भर सकेंगे, और इनका साल बर्बाद हो जाएगा। अब देखने वाली बात है कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी इनकी समस्या का हल कब तक निकाल पाते हैं।