केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने चिराग पासवान पर साधा निशाना, कहा- चिराग को नहीं मिलेगा उपचुनाव का उम्मीदवार, लोजपा एनडीए उम्मीदवार की करेगी मदद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने चिराग पासवान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि चिराग पासवान को उपचुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं मिलेगा। इसके साथ ही एलजेपी का चुनाव चिन्ह फ्रीज होने पर भी उन्होंने बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि लोजपा की चुनाव चिन्ह फ्रीज करने का चुनाव आयोग ने सही फैसला है। इसके अलावा कहा कि केवल उपचुनाव के लिए ही एलजेपी का चुनाव चिन्ह प्रीज हुआ है। एलजेपी  उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार की मदद करेगी। इसे लेकर कुशेश्वरस्थान के लिए 9 सदस्यीय कमेटी तारापुर के लिए चंदन सिंह को सांसद संयोजक बनाया जाएगा।

बता दें कि रविवार को केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की और आगामी 8  अक्टूबर को आयोजित होने वाली दिवंगत नेता रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री और जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी मुलाकात की है। 8  अक्टूबर को होने वाले दिवंगत नेता रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि कार्यक्रम में तमाम नेताओं को न्यौता देने वह आएं हैं और इसी क्रम में सबसे मिल रहे हैं।

Share This Article