कहते हैं जब माथे पर सत्ता की सनक चढ़ जाए तो फिर भगवान मालिक हो जाते हैं l और यह भी कहा जाता है कि चाहे कितना भी अच्छा जननायक नेता क्यों नहीं हो एक बार सत्ता में आने के बाद उसके मन के सदाचार का डोलना तय है l
आज पटना में नए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने सांसद पशुपति पारस के हाव भाव को देखकर कुछ ऐसा ही लगा l गुरुवार शाम 5 बजे सांसद पारस प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे l इस दौरान सूरजभान, चंदन, वीना और कैशर जैसे नेता उनके साथ नजर आए।
तभी एक मीडियाकर्मी ने उनसे एक प्रश्न किया जिसका जवाब ज़ब पशुपति पारस नहीं दे पाए तो मीडिया वालों के ऊपर हीं बरस पड़े l
झुंझलाये हुए सांसद पारस ने मीडिया को यह जवाब दिया कि
” हमारी पार्टी प्रजातंत्र से चलती है.. यह प्रजातंत्र और डेमोक्रेटिक सिस्टम से चलने वाली पार्टी है तो उलूल जुलूल सवाल मत पूछिए ”
इस बात पर वहां बैठी एक महिला पत्रकार ने सांसद पारस से सवाल पूछा की क्या वो लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहने के साथ अपने अन्य पदों पर भी शामिल रहेंगे जिसमें दलित सेना अध्यक्ष एवं अन्य पद शामिल हैं l
इस बात पर नए नवेले राष्ट्रीय लोजपा अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि दलित सेना एक अलग संगठन है वह एक सामाजिक संस्था है l जिस दिन मैं मंत्री बन जाऊंगा उस दिन मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दूंगा..हमारी पार्टी में एक आदमी एक ही पद पर काबिज रह सकता है l
हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दरमियान पशुपति पारस ने अपने भतीजे यानी कि सांसद चिराग पासवान को तानाशाह तक कह दिया l उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि
” जब भतीजा तानाशाह हो जाएगा तो चाचा क्या करेगा ”
आसान भाषा में ये समझिये की सांसद पशुपति पारस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के तीखे सवालों से बचते हुए नजर आए और खास कर उन सवालों से जिनमे चाचा पशुपति पारस और चिराग पासवान दोनों का जिक्र था l