राजधानी एक्सप्रेस से उतरते वक्त बेहोश होकर नीचे गिरा यात्री, मौके पर हुई मौत

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। झारखंड की राजधानी रांची के रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुए हादसे में एक यात्री की मौत हो गई. हालांकि, यात्री की मौत संदेहास्पद परिस्थियों में हुई. जीआरपी ने बताया कि वह राजधानी एक्सप्रेस से उतर रहा था, तभी बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा और बाद में उसकी मौत हो गई.

रांची रेलवे स्टेशन पर जिस शख्स की मौत हुई है, उसकी पहचान सिमडेगा के रहने वाले उमेश केरकेट्टा के रूप में की गई. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई.

मामले को लेकर जीआरपी ने बताया कि मृतक राजधानी एक्सप्रेस के ई-वन कोच में यात्रा कर रांची स्टेशन पहुंचा था. प्लेटफॉर्म से बाहर निकलने के दौरान वह बेहोश होकर गिर गया. तत्काल रेलवे डॉक्टर को बुलाया गया, जिन्होंने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद घटना की सूचना मृतक के परिजनों तक पहुंचा दी गई. पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. फिलहाल, उमेश किन परिस्थियों में बेहोश हुआ, कैसे उसकी मौत हुई ये सामने नहीं आ पाया. वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

गौरतलब है कि झारखंड के सिमडेगा के पास बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया था. हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन बाल-बाल एक दुर्घटना से बच गई, जिसमें कुल 84 यात्री थे. पैसेंजर ट्रेन का इंजन बुधवार रात कनारोंवा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरकर देव नदी की ओर लुढ़क गया था. हालांकि, ट्रेन की रफ्तार कम होने की वजह से ट्रेन के सात बोगियों में से एक भी बोगी पटरी से नहीं उतरी.

Share This Article