त्योहार खत्म होते ही अलग-अलग शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। बढ़ती भीड़ के कारण नियमित ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। इसी समस्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है। इन अतिरिक्त ट्रेनों से यात्रा करना लोगों के लिए ज्यादा सुविधाजनक होगा।
मुजफ्फरपुर–आनंद विहार स्पेशल
ट्रेन संख्या 05219
यह ट्रेन आज दोपहर 1:30 बजे मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी। मार्ग में यह हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, डीडीयू और प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशनों से गुजरते हुए आनंद विहार पहुंचेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में 2AC, 3AC, स्लीपर और सामान्य कोच लगाए गए हैं।
पूर्णिया कोर्ट–आनंद विहार स्पेशल
ट्रेन संख्या 05579
यह ट्रेन 16 नवंबर को शाम 4:30 बजे पूर्णिया कोर्ट से रवाना होगी। अपने लंबे रूट में यह बनमंखी, मुरलीगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर और बरेली होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी।
इस ट्रेन में 3AC कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
हसनपुर रोड–नई दिल्ली स्पेशल
ट्रेन संख्या 04097
यह ट्रेन आज और 16 नवंबर, दोनों दिन, दोपहर 3:00 बजे हसनपुर रोड से प्रस्थान करेगी। यह समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम, मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, ऐशबाग और कानपुर सेंट्रल होकर नई दिल्ली पहुंचेगी।