NEWSPR डेस्क। बिहार में बाढ़ के कारण कहर जारी है। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में यातायात सुविधा भी चरमरा गई है। बाढ़ के कारण साहिबगंज रेलखंड होकर चलने वाली लगभग सभी ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगा दिया है। बाढ़ के कारण साहिबगंज रेलखंड होकर गुजरने वाले एक्सप्रेस में कुछ को रद्द कर दिया गया है तो कुछ का रूट बदल दिया गया, वहीं कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द हैं।
बिहार से झारखंड के साहिबगंज तक जाने के लिए केवल एक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन कहलगांव टू साहिबगंज व बरहरवा चल रही है। मालदा द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया है कि साहिबगंज रेलखंड होकर चलने वाले कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे रूट से किया जा रहा है।
साहबगंज के लिए 03409- मालदा- क्यूल स्पेशल, 03410- क्यूल -मालदा स्पेशल, 03235-साहिबगंज- दानापुर स्पेशल, 03236-दानापुर- साहिबगंज स्पेशल को रद्द कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेन की रूट भी बदल दी गई है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि से आयी बाढ़ से झारखंड का साहिबगंज बुरी तरह से प्रभावित है। बिहार से वहां तक के लिए यातायात भी धीरे धीरे ठप हो रही है।