यात्रीगण ध्यान दें! बिहार की कई ट्रेनें रद्द,सिवान से चलने वाली कई ट्रेनों का बदला रूट

Patna Desk

गोरखपुर-गोंडा सेक्शन में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और गोमतीनगर लाइन में मेंटेनेंस कार्य के कारण रेलवे ने थावे रूट और सीवान रूट से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द या उनके मार्ग में बदलाव किया है।

रद्द की गई ट्रेनें:

1. छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस (13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक)

2. आगरा कैंट-फारबिसगंज एक्सप्रेस

3. लखनऊ-पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस

4. ग्वालियर-बरौली एक्सप्रेस

5. ग्वालियर-बरौली पूजा स्पेशल ट्रेन

6. मुजफ्फरपुर-हरिद्वार पूजा स्पेशल ट्रेन (14 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक)

परिचालन मार्ग बदले जाने वाली ट्रेनें:

1. बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02563-64)

2. दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02569-70, 12565-66)

3. कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707-08)

4. नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस (12553-54)

5. हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस (13019-20)

यह परिवर्तन मेंटेनेंस और ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के काम को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है। यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जांच करना आवश्यक है।

Share This Article