दीपावली और छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से जुड़ी 142 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है। इसके अतिरिक्त, 17 जोड़ी और एक वन-वे पूजा स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है।रेल मंत्री ने हाल ही में बिहार के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की, जिसमें गाड़ी संख्या 04608 जम्मूतवी-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन भी शामिल है।
यह ट्रेन 30 अक्टूबर और 4 नवंबर 2024 को जम्मूतवी से रात 8:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 1:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04607 हावड़ा-जम्मूतवी पूजा स्पेशल 1 और 6 नवंबर 2024 को हावड़ा से रात 11:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:20 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।इस ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के कोच होंगे, जिनमें 7 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी, एक-एक वातानुकूलित द्वितीय और प्रथम श्रेणी के कोच शामिल हैं। ट्रेन का मार्ग धनबाद, कोडरमा, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और लखनऊ के रास्ते होगा।इसी प्रकार, कुल 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।