NEWSPR डेस्क। नालंदा जिले में आई अचानक बाढ़ त्रासदी के बाद बाढ़ पीड़ितों का अब धीरे-धीरे सब्र का बांध टूटता ही जा रहा है। यही कारण है कि रविवार के दिन रहुई थाना क्षेत्र इलाके के सरमेरा बिहटा रोड में बाढ़ पीड़ितों ने अपनी मांग को लेकर सड़क जाम किया । सड़क जाम करने के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि एक बाढ़ की त्रासदी के कारण हमलोगों पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं । खाने पीने की अनाज और खेतीबारी पूरी तरह से चौपट हो गयी है। वहीं बिहार शरीफ में पिछले 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बिहारशरीफ के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है । जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया । लोगों का आवागमन से लेकर सभी तरह की समस्या उतपन्न को गया है ।
जलजमाव की समस्या से परेशान लोगों का रविवार को सब्र का बांध टूट गया । मोगल कुआँ और बसारबिगहा के मोहल्लेवासियों ने जलनिकासी की समस्या को लेकर एनएच 20 पर जलालपुर मोहल्ला के समीप सड़क जाम कर दिया । जिससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी । जाम की सूचना पर पहुंचे बीडीओ अंजन दत्ता, अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित और थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने मोहल्लेवासियों को जलनिकासी की समस्या का निदान का आश्वासन दिया । और नगर निगम से जेसीबी बुलाकर सफाई कार्य प्रारंभ करवाया । इसके बाद मोहल्लेवासियों ने सड़क जाम हटाया ।
रिपोर्ट : ऋषिकेश, संवाददाता, नालंदा