NEWS PR DESK: सूबे में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की एकबार फिर पोल खुल गई है. पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली दवा को अस्पतालकर्मी ऐसे ही कूड़े में फेंक दे रहे हैं. आपको बता दें कि सरकार आम लोगों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुफ्त में दवा वितरित करती है. इस पर पानी की तरह सरकारी राजस्व भी खर्च होते हैं. लेकिन अस्पतालों में उचित रख-रखाव एवं प्रबंधन के अभाव में सरकारी राजस्व को नुकसान तो होता ही है. साथ ही सरकार के उद्देश्यों की भी पूर्ती नहीं होती. इतना ही नहीं लाभुकों को उचित लाभ नहीं मिलने पर सरकार की फजीहत होती है. समय-समय पर विभिन्न अस्पतालों की दुर्दशा सामने आती रही है. उन्हीं अस्पतालों में एक पटना से सटे पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल भी है.
जहां अनुमंडलीय अस्पताल के प्रसव कक्ष के पीछे भारी मात्रा में आयरन, व विटामिन की सरकारी दवा मिलने से अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठ रहा है. अस्पताल परिसर में भारी मात्रा में दवा मिलने के बाद मरीजों में भी आक्रोश दिख रहा है. बता दें कि पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव कक्ष के पीछे मरीजो के परिजनों ने भारी मात्रा में सरकारी दवा, आयरन, विटामिन व बच्चों को दी जाने वाली दवा देख आक्रोशित हो गए. मरीज के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन के द्वारा प्रसव के लिए आये मरीजों को अस्पताल में कुछ दवाई दी जाती है, और फिर बाहर पर्ची थामकर दवा के लिए भेज दिया जाता है. जबकि अस्पताल में करीब 50 प्रकार की दवा मौजूद है.
अस्पताल के परिसर में भारी मात्रा में दवा फेंकी हुई मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को लेकर अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. ये सारी दवाएं गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया कराई गई है. जिसे चिकित्सक के साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी स्वीकार कर रहे हैं. दवा के भंडारपाल के रूप में प्रतिनियुक्त फार्मासिस्ट रामरूप दास ने बताया कि ये दवाएं आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से गाँव-गाँव लाभुकों के बीच भेजी जाती है. कूड़े की ढेर पर पड़ी दवाओं को अस्पताल से नहीं बल्कि किसी आशा कार्यकर्ता द्वारा फेंकने की संभावना है.अस्पताल प्रबंधक पराजित कुमार ने बताया कि अस्पताल के द्वारा आशा कार्यकर्ता को क्षेत्र में दवा वितरण के लिए दिया गया था. लेकिन प्रसव कक्ष के पीछे दवा कैसे फेंकी गई. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर उचित करवाई की जाएगी.