मुंगेर मॉडल अस्पताल के दूसरे मंजिल पर 19 बेड का आईसीयू तैयार हो गया है। रविवार से मॉडल अस्पताल के आईसीयू वार्ड में ही गंभीर मरीजों का उपचार शुरू हो गया है । इसके साथ ही पहले से आईसीयू वार्ड में इलाजरत मरीज को भी मॉडल अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया । अब तक सदर अस्पताल में मात्र 6 बेड का आईसीयू संचालित था, जहां बेड के अभाव में कई गंभीर बीमार मरीज को आईसीयू की सुविधा नहीं मिल पाती थी। अब 19 बेड का आईसीयू आरंभ हो जाने के बाद गंभीर बीमार मरीजों को आईसीयू में बेड की कमी नहीं होगी। मॉडल अस्पताल में बने आईसीयू में मरीजों के लिए अति आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। जहां निजी नर्सिंग होम की तरह सभी बेड पर पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति, कार्डियेक मानिटर, सेक्शन मशीन, वायपैप, सीपैप, के अलावा वेन्टीलेटर का भी प्रबंध किया गया है।
आईसीयू वार्ड में 12 फूली ऑटोमेटिक फॉलर बेड लगाया गया है जो फोल्डेबल है। उस बेड पर गंभीर बीमार मरीज को उठाने बिठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऑटोमेटिक फॉलर बेड पर मरीज बिना किसी की सहायता के बेड पर बैठ पाएंगे। मॉडल अस्पताल के आईसीयू में मरीजों को निजी नर्सिंग होम की तरह स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा आईसीयू वार्ड के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक का ड्यूटी रोस्टर भी बना दिया गया है। आईसीयू वार्ड में 04 बेड का (सीसीयू) क्रिटिकल केयर यूनिट है। जहां वेन्टीलेटर की जरूरत वाले मरीजों को रखा जाएगा। मरीज के परिजनों ने बताया कि पहले आईसीयू में बेड कम रहने के कारण मरीजों को बेड नहीं मिल सकता है ।