बैंक से पकड़े गए तीन अपराधी: लुट की घटना को दे चुके हैं अंजाम, बैंक में एक शख्स को किया टारगेट, मैनेजर ने गेट बंद कराया

Rajan Singh

NEWS PR DESK- पीरबहोर थाना क्षेत्र के महेंद्रू स्थित SBI की शाखा से 3 लुटेरे पकड़े गए हैं। पहले से बैंक में लुटेरे मौजूद थे। एक रवींद्र कुमार नाम के कस्टमर 10000 रुपए निकासी कर के बैंक से निकलने वाले थे। इसी बीच अपराधियों ने बैंक के अंदर ही खुदरा कराने के नाम पर उन्हें उलझा लिया। 500 के चार नोट अपराधियों ने कस्टमर को दिए और इसके बदले 100 के नोट लेने लगें।

अपराधियों की गतिविधि देखकर SBI के मैनेजर भांप गए। क्योंकि पूर्व में इसी तरह की घटना इन्होंने की थी। मैनेजर ने सुरक्षा कर्मी से गेट बंद करा दिया और इसकी सूचना पीरबहोर थाने को दी। फौरन पुलिस पहुंचीं और सभी को हिरासत में लेकर थाने आई। जहां इनके अपराधिक इतिहास के बारे में पता चला और पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों का नाम हरेंद्र तिवारी (55वर्ष), जितेंद्र कुमार (36 वर्ष) और रंजन मिश्रा (50वर्ष) है।

रेकी करते थे :

बैंक के अंदर और आस पास ये तीनों अपराधी घूमकर रेकी करते रहते थे। जैसे कोई व्यक्ति बैंक से निकासी कर के निकलता था, उसे टारगेट करना शुरू कर देते थे। मौका मिलते उससे ठगी कर लेते थे, या उसके साथ छिनतई और लूट की घटना को अंजाम दे देते थे।

क्या कहती है पुलिस :

पीरबहोर के थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि तीनों शातिर अपराधी हैं। इनके अपराधिक इतिहास के बारे में पता चला है। लूट, छिनतई, ठगी में इनकी संलिप्तता सामने आई है। पहले से इनलोगों के खिलाफ मामले दर्ज हैं। पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।

Share This Article