पटना के कई इलाके दुबे घरों में घुसा पानी रात भर की बारिश में लोग परेशान

Rajan Singh

NEWS PR DESK- राजधानी पटना में मौसम का मिजाज बदला और रात भर की बारिश में पूरा पटना लगभग डूब चुका आपको बता दे की कैमरे जहां-जहां पहुंची है news pr तस्वीर साफ हो गई बात किया जाए पटना के गर्दनीबाग स्थित जनता रोड का तो पूरी तरह से सड़के जो है वह पानी में डूब चुकी है लोगों को आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

वही बात की जाए पटना के पटना जंक्शन का तो स्थिति साफ तौर से देखा जा सकता है कि पटना जंक्शन पर किस तरीके से पानी का जन सैलाब उम्र पड़ा है लोगों को आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

तीसरी तस्वीर जो निकलकर सामने आई है वह है लंगटोली की जिस तरीके से सड़क से लेकर घरों में पानी घुस गई है लोग करी मशक्कत कर रहे हैं पानी को घर से बाहर निकलने को लेकर।

हालांकि रात भर की बारिश में पटना का आधा हिस्सा जलमग्न हो चुका है लेकिन नगर निगम की टीम लगातार काम कर रही है और कई वीआईपी इलाकों से पानी निकालने की कवाईद भी शुरू कर दी गई है।

Share This Article