NEWS PR DESK- बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही आपको बता दे की पटना में डबल डेकर फ्लाईओवर का हिस्सा धासा 11 जून को सीएम नीतीश ने किया था उद्घाटन करीब 400 करोड रुपए की लागत से यह बना था डबल डेकर.
अभी 2 महीने ही हुए हैं और हालात यह हो गया की डबल डेकर फ्लाईओवर का हिस्सा धसा हुआ दिख रहा है हालांकि जो हिस्सा धस है वहां पर वाहनों को जाना वर्जित कर दिया गया है चारों तरफ से घर दिया गया है.