एयरपोर्ट को बम से उड़ने के धमकी मामले में बड़ा खुलासा यहां से आया मेल CBI करेगी अब जान

Patna Desk

NEWS PR DESK- पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ने की धमकी मामले में अब केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई की मदद लेने जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शुरुआती जांच में धमकी भारी ईमेल एटॉमिकमेल टैबलेट फॉर्म से भेजा गया है जो एक अनोन्यमस ईमेल सेवा है और इसकी सेवा एक विदेशी कंपनीAstenia द्वारा दी जा रही है।

खबर के अनुसार बताया जा रहा है की धमकी वाला मेल 28 जून को एयरपोर्ट अथॉरिटी को प्राप्त हुआ था जिसमें एयरपोर्ट पर बम रखने की सूचना बताया और उड़ाने की बात कही थी मेल वाले की पहचान फिलहाल अभी नहीं हो पाई है क्योंकि atomicmail एक ऐसी ईमेल सेवा है जो यूजर की पहचान छुपाने के लिए जानी जाती है यह सेवा देने वाली कंपनी astenia नमक द्वारा संचालित किया जाता है जो विदेशी सर्वरों का उपयोग करता है।

एक निजी चैनल को पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुदा होने के कारण अब इसे सीबीआई की तकनीकी शाखा को सौंप दिया गया है यानी उसे डिजिटल फॉरेंसिक सपोर्ट लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है पुलिस कोशक है कि मेल भेजने में वीपीएन और प्रोक्सी सर्वर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी जांच एजेंसियों को लोकेशन ट्रैक करने में काफी दिक्कत हो रही है।

Share This Article