NEWS PR डेस्क: पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर यात्रियों की सुविधा को और बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। यहां कुल पांच एयरोब्रिज लगाए जाने हैं, जिनमें से दो पहले से ही चालू हैं और डिपार्चर गेट नंबर 9 और 10 से जुड़े हुए हैं। अब तीसरे एयरोब्रिज को भी डिपार्चर गेट नंबर 11 से जोड़ दिया गया है, जिसे शनिवार से यात्रियों के लिए शुरू किया जा रहा है।
इसके अलावा चौथा और पांचवां एयरोब्रिज भी पूरी तरह बनकर तैयार हैं। इन्हें चालू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने डीजीसीए को प्रस्ताव भेजा है। अनुमति मिलते ही इन दोनों एयरोब्रिज को भी यात्रियों के उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा।
एयरोब्रिज की संख्या बढ़ने से यात्रियों को समय की बचत के साथ-साथ काफी सहूलियत मिलेगी। अब तक कई उड़ानों में यात्रियों को विमान से उतरने के बाद बस के जरिए टर्मिनल तक लाया जाता था, जिससे खासकर बुजुर्गों, बच्चों और भारी सामान के साथ यात्रा करने वालों को परेशानी होती थी। एयरोब्रिज के जरिए सीधे टर्मिनल तक पहुंचने से यह दिक्कत काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
एयरपोर्ट निदेशक चंद्र प्रताप द्विवेदी ने बताया कि तीसरा एयरोब्रिज चालू किया जा रहा है और बाकी दो भी संचालन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। डीजीसीए की मंजूरी मिलते ही उन्हें भी शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा और अनुभव को बेहतर बनाना ही इसका मुख्य उद्देश्य है।
फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर एक समय में आठ विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ की क्षमता है। सभी पांच एयरोब्रिज चालू होने के बाद भी कुछ विमानों के यात्रियों को बस सेवा का इस्तेमाल करना पड़ सकता है, क्योंकि एक साथ आने वाली उड़ानों की संख्या एयरोब्रिज से अधिक हो सकती है।
पुराने टर्मिनल में जहां एक समय में छह विमानों की आवाजाही होती थी और सभी यात्रियों को बस से ही लाया-जाया जाता था, वहीं नए टर्मिनल और एयरोब्रिज के साथ अधिकतर यात्री सीधे विमान से टर्मिनल में प्रवेश कर सकेंगे। इससे सफर न केवल तेज होगा, बल्कि ज्यादा आरामदायक भी बनेगा।
नया टर्मिनल भवन पटना एयरपोर्ट को आधुनिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देने के उद्देश्य से बनाया गया है। एयरोब्रिज इस दिशा में एक अहम कड़ी साबित हो रहे हैं। इनके जरिए अब यात्रियों को बारिश, धूप या ठंड में खुले रनवे पर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विमान से उतरते ही सुरक्षित और ढंके हुए रास्ते से टर्मिनल तक पहुंचना संभव होगा, जिससे पटना एयरपोर्ट पर यात्रा का अनुभव पहले से कहीं बेहतर नजर आएगा।