NEWSPR डेस्क। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने आज पटना में 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस मौके पर कलाकारों ने बिहार म्यूजियम के पास बालू पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कलाकृति बनाई है। भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार म्यूजियम पहुंचकर बालू से बने कलाकृति का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश जी का ये 15 साल का कार्यकाल सबसे बेहतर रहा है। नीतीश जी के कार्यकाल में बिहार की तरक्की चौगुनी हुई है।
वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने राजद के द्वारा बनाई गई 6 टन के लालटेन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चरवाहा विद्यालय की सोंच रखने वाला कितना विकास किये हैं, यह सबको पता है। महागठबंधन की सरकार में वे भी थे उन्होंने भी बिहार का विकास देखा है ।