बाबा साहेब की प्रतिमा चोरी, महादलित समुदाय में गुस्सा

Patna Desk

पटना: राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के जैबर गांव से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा चोरी होने की घटना सामने आई है। सोमवार सुबह जब ग्रामीणों ने प्रतिमा गायब देखी, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

करीब 2 फीट ऊंची यह फाइबर से बनी प्रतिमा वर्ष 2007 में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी की पहल पर दलित अधिकार मंच द्वारा स्थापित करवाई गई थी।

रात में हुई घटना, फेंकी गई प्रतिमा

स्थानीय पंचायत के मुखिया लोहा सिंह ने बताया कि हर साल यहां बाबा साहेब की जयंती पर पुष्पांजलि और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, रविवार की रात कुछ अराजक तत्वों ने प्रतिमा को चोरी कर गांव के बाहर फेंक दिया।

इस घटना से इलाके के महादलित समुदाय में गहरा रोष है। लोग इसे न केवल मूर्ति चोरी बल्कि सामाजिक अपमान की तरह देख रहे हैं।

पुलिस जुटी जांच में

गौरीचक थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

फिलहाल पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Share This Article