BIG BREAKING- पटना के बाकरगंज में बम/बाजी बच्ची हुई घायल

Patna Desk

NEWS PR DESK- राजधानी पटना में आपसी वर्चस्व को लेकर आपस में दो गुट भीड़ गए। जहां मारपीट की घटना के बाद एक गुट की तरफ से दो बम चलाया गया जिसमें एक बच्ची घायल हुई है हालांकि बच्ची की स्थिति ठीक बताई जा रही है

फिलहाल घायल बच्ची को इलाज के लिए पटना के PMCH अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहा इलाज जारी है। घटना पिरबोहर थाना क्षेत्र के बाकरगंज के कमरू पासी गली का है। जहां रविवार की देर रात आपस में दो गुट भीड़ गए जिसमें मारपीट की घटना के बाद एक गुट की तरफ से बम फेंक दिया गया

जिसके कारण जोरदार धमाका हुआ हालांकि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पिरबोहर थाने की पुलिस के साथ टाउन एएसपी दीक्षा भी पहुंची और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बमबाजी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है।

Share This Article