NEWS PR DESK- पटना में उसे समय हरकंप मच जाता है जब बिहटा स्थित वायुसेना केंद्र में एक बार तेंदुआ घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है जिसके बाद से लोगों में डर का माहौल बन जाता है सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ का टहलते हुए का पूरा घटना कैद हो जाता है जिसके बाद तत्काल इसकी जानकारी वायु सेवा केंद्र के अधिकारियों को दिया जाता है।
वही मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि केंद्रीय विद्यालय प्रशासन को तुरंत स्कूल बंद करने का आदेश भी दिया गया इसके बाद ही परिसर में चल रहे एयरपोर्ट निर्माण कार्य को भी अगले आदेश तक रोक दिया गया है अभी बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात तेंदुआ घूमता हुआ नजर आ रहा था जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया अब सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है तेंदुआ जैसा जानवर परिसर में घूमता दिख रहा है।
इसकी जानकारी एयर फोर्स ने पटना वन विभाग की टीम को दे दी है इसके बाद शुक्रवार की देर शाम वन विभाग की टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ भी अता-पता नहीं चला इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय चार दिवारी के आसपास तमाम गांव को भी एयरफोर्स के अधिकारियों ने सूचना दी कि वह रात या शाम में घर से बाहर न निकले।