पटना सीआईएमपी का 11वां दीक्षांत समारोह कार्यक्रम, 216 छात्र और राज्य सरकार के 18 अधिकारियों को मिली डिग्री

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (सीआईएमपी) का 11वां दीक्षांत समारोह शनिवार को संस्थान के भव्य सभागार में आयोजित किया गया।  जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) के 11वीं और 12वीं बैच के 216 छात्र और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (EXPM) कार्यक्रम के तीसरे बैच के राज्य सरकार के 18 अधिकारियों ने अपनी डिग्री/प्रमाणपत्र प्राप्त किए। मृत्युंजय गरैन और शिवधात्री पीजीडीएम 2018-20 बैच और पीजीडीएम 2019-21 बैच के टॉपर का स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जबकि कुमारी अंकिता सिंह ने पीजीडीएम 2018-20 बैच की लड़कियों में टॉपर होने का पदक प्राप्त किया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संदेश में खुशी व्यक्त की और सभी ग्रेजुएटिंग छात्र-छात्राओं और उनके माता-पिता और सीआईएमपी परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी। अल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष बासुदेव एन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अल्केम हाउस मुंबई से दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। दीक्षांत भाषण में सिंह ने छात्रों को अपनी सफलता का मंत्र साझा किया और रेखांकित किया कि ईमानदारी और भरोसेमंदता ऐसे दो स्तंभ हैं जिन पर कोई भी संगठन खड़ा और विकसित हो सकता है।

सीआईएमपी के निदेशक डॉ. वी. मुकुंद दास ने अपने संबोधन में पिछले कुछ वर्षों के दौरान संस्थान की प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने उत्तीर्ण छात्रों को न केवल अपने पेशेवर करियर में हासिल करने के लिए बल्कि बिहार के इस राज्य में भी योगदान देने का आह्वान किया क्योंकि यही सीआईएमपी जैसी संस्था के विकास का उद्देश्य था। इस कार्यक्रम में प्रो. विजया बंद्योपाध्याय ने अतिथि का स्वागत किया जबकि प्रो. सुदीप रोहित ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Share This Article