एक्शन में दिखे पटना जिलाधिकारी, काम में कोताही बरतने वाले 13 अफसरों का रोका वेतन

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना जिलाधिकारी ने लिया बड़ा एक्शन लोगों की समस्याओं के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले 13 पदाधिकारियों के खिलाफ पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कार्यवाई की है. इनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है.

सात अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड और अंचलों में पदस्थापित आरटीपीएस काउंटर की क्या स्थिति है? लोक सुनवाई में कौन-कौन अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है.

अनुमंडल पदाधिकारियों की रिपोर्ट में यह मामला प्रकाश में आया कि13 ऐसे पदाधिकारी हैं जो लोग सुनवाई में रुचि नहीं ले रहे हैं. जिसके बाद डीएम ने इन सभी पदाधिकारियों के 1 दिन के वेतन रोकने का आदेश दिया है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article