सामुदायिक किचन की व्यवस्था देखने खुद पहुँचे पटना के DM-SSP

Rajan Singh

News PR, Desk Patna : पटना DM और SSP लॉकडाउन लगने के बाद बहुत सक्रिय नज़र आ रहें हैं। गुरुवार को दिन में निरीक्षण करने के बाद शाम को गर्दनीबाग सामुदायिक किचन पहुंच गए। अफसरों के अचानक आ जाने से हड़कंप सा मच गया। अफसरों ने खुद जाके किचन में रखे हर सामान का निरिक्षण किया। उन्होंने आदेश दिया है की खाना बनाने में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए और यह भी कहा कि पहले चेक कर लिया जाए फिर भोजन को थाली में दिया जाए। खाना पौष्टिक और वायरस को मात देने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला हो।

डीएम संजय कुमार सिंह ने सामुदायिक किचन के संचालन में कार्यरत लोगों से अपील कि वे अधिक से अधिक लोगों को यहां जुटाने का काम करें। रिक्शा-ठेला वालों के साथ ही स्टैंड-चौक चौराहों पर मौजूद बेसहारों को भी यहां आकर भोजन करने के लिए बुलाया जाए। डीएम ने कहा कि सामुदायिक किचन में वैसे लोग भी आकर भोजन कर सकते हैं, जिन्हें होटल में किसी कारण से खाना न मिल पा रहा हो, या वे होटलों के जरिए पार्सल नहीं ले जाना चाहते हों। वैसे लोग यहीं बैठकर भोजन कर सकते हैं। डीएम ने कहा कि छोटे स्तर पर भी सामुदायिक किचन की व्यवस्था करने को लेकर वे प्रयासरत हैं।

इस दौरान सोशल डिस्टेंस के साथ अन्य व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा है। सामुदायिक किचन में मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। सामानों की रखवाली के साथ उसके इस्तेमाल का पूरा लेखा-जोखा मजिस्ट्रेट को रखना होगा। खाने की व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी मजिस्ट्रेट को देखनी है। जिला पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भोजन की ससमय तैयारी, भोजन की गुणवत्ता एवं वितरण तथा केंद्र पर कोविड मानक का पूरा पालन किया जाए।

 

Share This Article