NEWSPR डेस्क। पटना के अटल पथ पर फुट और ब्रिज का निर्माण हो चुका है। इससे लोगों को सड़क पार करने में आसानी होगी। अटल पथ पर फुट और ब्रिज का शिलान्यास सोमवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने किया है। इस मौके पर दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद रहे।
इसके साथ ही मंत्री के साथ तमाम नेता लोग भी मौजूद रहे। वहीं इस पथ से अब आम लोगों को सड़क पार करने के लिए जान जोखिम में डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं इस ब्रिज की खासियत ये है कि इसमें लिफ्ट की सुविधा भी दोनों ओर से दी गई है।
यदि कोई व्यक्ति पुल चढ़ने में असमर्थ है उन्हें लिफ्ट की सुविधा से सड़क पार करने का विकल्प मिलेगा। इस फुट ओवर ब्रिज में 3 लिफ्ट हैं। बता दें कि अटल पथ को क्रॉस करने के लिए बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन फुटओवर ब्रिज का निर्माण कर रहा है। अटल जिसमें दो ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है। जिसका आज उद्घाटन किया गया है। दो पुलों के निर्माण के बाद महेश नगर, पटेल नगर, इन्द्रपुरी समेत आसपास के मोहल्लों से पैदल आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा। इस पुल का लगभग 3 करोड़ 44 लाख की लागत से निर्माण कराया गया है।