NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पटना के प्रथम डबल डेकर फ्लाई ओवर का शिलान्यास करेंगे। सीएम आवास से ही मुख्यमंत्री वर्चुअल तरीके से डबल डेकर फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही कल चार स्टेट हाईवे का भी उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री बिहार के लोगों के लिए एक साथ कई सौगात लेकर आए हैं। पटना के कारगिल चौराहे से NIT तक बनने वाला यह डबल डेकर लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। पटना के लोगों को रास्ते में हर रोज लगती जाम से निजात मिल जाएगा।
बता दें कि पटना में कारगिल चौराहे से NIT तक बनने वाले फ्लाईओवर से अशोक राजपथ पर लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगा। वहीं ट्रैफिक भी पहले से बेहतर हो जाएगा। लगभग 2.5 किलोमीटर लंबे इस डबल डेकर के निर्माण में 324 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कारगिल चौराहे से एनआईटी तक फ्लाईओवर के बन जाने से अशोक राजपथ पर लगने वाला भीषण जाम से लोगों को राहत मिलेगी।
अशोक राजपथ पर बनने वाले डबल डेकर से जो लोग पीएमसीएच या पटना कॉलेज जाना चाहते हैं, वो निचले फ्लाईओवर से जा सकेंगे जबकि सीधा एनआईटी या महेंद्रु की तरफ जाने वाले लोग दूसरे फ्लाईओवर से बिना रुके जा सकेंगे।
4 स्टेट हाईवे का भी उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश चार स्टेट हाईवे का भी उद्घाटन कल करेंगे। बिहियां से जगदीशपुर पीरो- बिहटा SH 102 का उद्घाटन होगा। 54.5 किलोमीटर लंबे SH 102 के निर्माण में 504.2 करोड़ खर्च हुआ है। इसके अलावा अमरपुर-अकबरनगर – SH 85, घोघा- पंजवारा- SH 84 और बिहारीगंज बाईपास का भी उद्घाटन होगा। SH 102 लगभग 10 मीटर चौड़ा बनाया गया है जो पटना-बक्सर फोर लेन से सोन नदी के पश्चिमी किनारे पर आकर दनवार बिहटा में मिलता है। इसके बन जाने से नासरीगंज- दाउदनगर पुल के जरिये मगध प्रमंडल से कनेक्टिविटी हो जाएगी।