पटना में मत्स्य विभाग के भ्रमण दर्शन कार्यक्रम का आयोजन, कार्यक्रम में 60 मत्स्य पालक मुजफ्फरपुर पहुंचे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में गुरुवार को मत्स्य विभाग की महत्वकांक्षी योजना के तहत भ्रमण दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पटना के 60 मत्स्य पालक मुजफ्फरपुर में हुए उत्कृष्ट कार्यों को देखने पहुंचे। इस दौरान पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश साहनी ने संयुक्त रुप से निदेशक मत्स्य के साथ हरी झंडी दिखाकर 60 मत्स्य पालकों को मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया।

बता दें कि यह योजना बिहार के अन्य जिलों में होने वाले मात्स्यकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को दिखाने के लिए क्रियान्वित की गई है। 1 जिले के मत्स्य पालक दूसरे जिले के मत्स्य पालकों के कार्यों का अवलोकन करेंगे एवं उत्कृष्ट कार्यों का अनुसरण कर अपने जिले में भी मत्स्य पालन के क्षेत्र में अपना सार्थक योगदान देंगे। इस क्रम में मुजफ्फरपुर में रिसर्कुलेटिंग एक्वाकल्चर सिस्टम पर किए जा रहे काम की चर्चा पूरे बिहार में हो रही है, इस पूरे संयंत्र का अवलोकन पटना के सभी पालक करेंगे।

इसी तरह टेंगरा मछली के फार्मिंग के लिए किए जा रहे प्रयास में दो टन मत्स्य बीज आहार का संयंत्र स्थापित करने के लिए मुजफ्फरपुर में प्रदीप कुमार कुंडू द्वारा लगाए गए संयंत्र का भी अवलोकन करेंगे। इसके अलावा बायो फ्लॉक तकनीक से किए जा रहे मत्स्य पालन हैचरी इत्यादि का भी अवलोकन करेंगे।

Share This Article